परंपरागत खेती छोड़ बागवानी ने किसान महेंद्र सिंह की बदली तस्वीर, दूसरे किसानों के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 06:22 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : रेतीली जमीन पर परंपरागत खेती छोड़कर बागवानी अपनाने वाले किसान महेंद्र सिंह की तस्वीर बदल गई है। किसान ने वर्ष 2007 में चार एकड़ से मौसमी व रेड माल्टा का बाग लगाया था और अब 7 एकड़ में लगाए बाग से 25 लाख रुपये की सालाना कमाई कर रहा है। साथ ही अपनी नर्सरी तैयार कर साथ लगती 7 एकड़ में भी मौसमी, रेड माल्टा का बाग लगाकर कमाई का दायरा बढ़ा दिया। किसान महेंद्र सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री की किसानों के दोगुनी आय करने से प्रेरणा ले बागवानी की खेती को अपनाया तो अन्य किसानों ने भी अब बागवानी की खेती शुरू कर दी है।

बरानी और बंजर जमीन में कमाई कर बने आत्मनिर्भर
किसान महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव की अधिकतर जमीन पानी की कमी के कारण बरानी रह जाती है। बरानी जमीन में सिंचाई के अभाव में फसल उत्पादन काफी कम होता था। उन्होंने इस जमीन में कम पानी से पैदावार लेने का फैसला किया और कृषि विभाग अन्य संसाधनों से जानकारी लेकर वर्ष 2007 में चार एकड़ में बाग लगाया। बाद में इनकम बढ़ने लगी तो बाग का दायरा बढ़ा दिया। अब सात एकड़ से उसे करीब 25 लाख रुपए की सालाना आय हो रही है।
कुछ करने के जज्बे ने किसान महेंद्र सिंह को आसपास के गांवों में अलग पहचान दिलवाई है तथा इनके बाग को देखकर अन्य किसानों ने भी बाग लगाने शुरू किए हैं। महेंद्र सिंह अन्य किसानों के लिए प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। वे अपने खेत में ही पौधे तैयार कर अन्य किसानों को बेचकर कमाई बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सरकार से अनुदान राशि लेते हुए खेत में प्रोसेसिंग मशीन के अलावा नेट हाउस भी लगाया है।
किसानों को हर संभव की जा रही मदद
कृषि विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान श्योराण का कहना है कि किसानों की आय डबल करने के लिए सरकार प्रयासरत है और किसानों को हर संभव मदद की जा रही है। सरकार किसानों के लिए नई-नई स्कीम लेकर आ रही है। नई स्कीमों के माध्यम से किसानों को अनुदान दिया जा रहा है ताकि किसान समर्थ बन सके।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव