Farmer Protest: डल्लेवाल का आमरण अनशन 21वें दिन भी जारी, हालत गंभीर, डॉक्टर ने कही ये बात
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 08:27 PM (IST)
नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): आज यानी सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 21वें दिन भी जारी रहा। इसी के साथ किसान नेता डल्लेवाल की हेल्थ को लेकर डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया। डॉक्टर ने कहा कि अब जगजीत सिंह डल्लेवाल की दिन-प्रतिदिन उनकी स्थिति बिगड़ती जा रही है।
वहीं, जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक बेहद जिम्मेदार पद पर बैठे होने के बावजूद देश के गृहमंत्री अमित शाह भ्रामक बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे तकनीक का विकास हो रहा है तो स्वभाविक बात है फसलों का उत्पादन बढ़ता जा रहा है, तो खरीद का आंकड़ा भी बढ़ेगा, लेकिन असल सवाल ये है कि क्या सभी किसानों को MSP मिल रहा है? क्या उन किसानों का प्रतिशत बढ़ा है जिन्हें MSP मिल रहा है? 2004-2014 के समय में गेहूं का MSP 820 रुपये बढ़ा जो 130% बढ़ोतरी है और 2014-2024 के समय में 825 रुपये/क्विंटल बढ़ा जो 56% की बढ़ोतरी है। वहीं, दूसरी तरफ 2014 से 2023 तक महंगाई 56.53% बढ़ी, तो इस प्रकार महंगाई ज्यादा बढ़ी है और गेहूं का MSP कम बढ़ा है। किसान नेता ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में वित्त मंत्रालय ने जितना बजट कृषि मंत्रालय को दिया था, उसमें से भी 1 लाख करोड़ रुपये कृषि मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को लौटा दिया, ये दिखाता है कि सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है।
किसानों ने किया ट्रैक्टर मार्च
बता दें आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं कर्नाटक में ट्रैक्टर मार्च किया गया। विशेष तौर पर हरियाणा में किसानों ने बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लिया। आज तमिलनाडु में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में 15 जगहों पर रेल रोको कार्यक्रम आयोजित किया गया। 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)