दिल्ली-हिसार हाईवे पर किसानों की हुई मीटिंग, सर्वसम्मति से राजू खरड़ प्रधान और कैलाश उमरा बने उपप्रधान
punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 06:17 PM (IST)

हिसार(संदीप सैनी): शहर में दिल्ली-हिसार हाईवे पर रामायण टोल पर किसान संगठनों की मीटिंग हुई। इस दौरान मीटिंग अध्यक्षता दिलबाग सिंह ने की। वहीं किसानों द्वारा बनाई गई कमेटी का सर्व सम्मति से राजू खरड़ को प्रधान और कैलाश उमरा को उपप्रधान चुना गया। इस दौरान नवयुक्त प्रधान और उपप्रधान ने किसानों की मुद्दों को उठाने के लिए संकल्प लिया।
बता दें रामायण टोल किसानों का मुख्य प्रदर्शन स्थल रहा है। किसान आंदोलन में पूरे हरियाणा की रणनीति इसी टोल से तैयार की जाती थी। वहीं किसानों ने बताया कि नए प्रधान और उपप्रधान को चुन लिया गया है। साथ किसान आंदोलन में सरकार की वादाखिलाफी, लखीमपुर खीरी हिंसा ,फसल मुआवजा, फसल बीमा योजना भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दे को लेकर भी चर्चा की गई है। साथ ही किसानों ने ई-टेंडरिंग के लिए प्रदर्शन कर रहे सरपंचों का समर्थन करने का भी ऐलान किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)