NUH: कुदरत के बाद सरकार की मार, बाजरे की खरीद शुरू ना होने से किसान व आढ़ती परेशान
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 02:37 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले की पुन्हाना अनाज मंडी में बाजरे की आवक पिछले 15 दिन से शुरू हो चुकी है। किसान भारी तादात में बाजरा मंडी में लेकर आ रहे हैं। सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है क्योंकि सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को बाजरे का पेमेंट नहीं मिल रहा है। जिसके चलते या तो किसान ओने-पोने दामों में प्राइवेट विक्रेताओं को अपनी बाजरे की फसल बेच रहे हैं या फिर मंडी में यूं ही खुदा भरोसे अपनी बाजरे की फसल को रख कर जा रहे हैं। जिससे किसान खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं।
किसानों ने बताया कि पहले तो कुदरती मार से बाजरे की उपज पर असर पड़ा, क्योंकि टाइम पर बरसात नहीं हुई और अब सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से सरकारी मार किसानों पर पड़ रही है। किसानों ने बताया कि टाइम पर सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आढ़तियों ने कहा कि सरकार की तरफ से ना तो अभी सरकारी परचेज शुरू की गई है और नहीं फसल के लिए वरदान दिए गए हैं जिससे आढ़तियों को बडी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडियों में आ रहे हैं, जब उनको फसल के दाम नहीं मिल रहे हैं तो उनको खाली हाथ लौटना पड़ रहा है, यह निराशाजनक है। सरकार जल्द से जल्द सरकारी खरीद शुरू करे और आढ़तियों को वरदान उपलब्ध कराए, ताकि फसल की परचेज शुरू हो सके।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)