Haryana Top10 : मुआवजे को लेकर हिसार में किसान और पुलिस आमने-सामने, किसानों ने नेशनल हाइवे किया बंद, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 05:54 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा में एक बार फिर किसान आंदोलन तेजी पकड़ता दिखाई दे रहा है। हिसार में किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए हैं। लघुसचिवालय का घेराव करने जा रहे भारी संख्या में किसानों को पुलिस ने शहर के बाहर ही रोक लिया है। पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर डंपर, बस व बैरिकेड्स लगा दिए हैं। सुबह 11 बजे पुलिस ने जब किसानों को रोका तो माहौल तनावपूर्ण हो गया था। किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसके आगे रेत और बजरी से भरे डंपर खड़े किये हुए थे, जिसे किसान पार करने में असमर्थ रहे।

Haryana Nuh violence: नूंह हिंसा के 2 आरोपियों का Encounter, सिलखो गांव में छिपे थे दंगाई

नूंह हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस लगातार एक्शन में है। पुलिस ने नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

CPI (M) प्रतिनिधिमंडल ने नूंह में दंगा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, मामले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में करने की रखी मांग

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलिट ब्यूरो के सदस्य तथा पूर्व सांसद नीलोत्पल बसु, वर्तमान में राज्यसभा सांसद ए ए रहीम और वी शिवदासन, हरियाणा सचिवमंडल के सदस्य इंद्रजीत सिंह, सविता, संदीप सिंह, उषा सरोहा, अख्तर हुसैन, अशोक शर्मा, वीरेंद्र सिंह और अन्य लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नूंह का दौरा किया। 

 

 

अभय चौटाला की सुरक्षा मामले में हरियाणा सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने दिए सिक्योरिटी बढ़ाने के आदेश

इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की सुरक्षा मामले में हरियाणा सरकार को झटका लगा है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान अभय की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार को आदेश दिए हैं। 

राजघाट पर धारा 144 लगने के बाद विनेश फोगाट का Tweet , कहा- हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोका गया

देश के नामी पहलवान गुरुवार को दिल्ली में राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ और लाल किले के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। 

एक्शन: बाढ़ में नहीं खोले थे ITO बैराज के गेट, चीफ इंजीनियर सस्पेंड, SE-XEN-SDO होंगे चार्जशीट

हरियाणा सरकार ने दिल्ली के आईटीओ बैराज के गेट को जाम करने के मुद्दे पर तथ्यान्वेषी समिति की रिपोर्ट के बाद बुधवार को सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को निलंबित कर दिया जबकि तीन अधिकारियों के विरूद्ध आरोपपत्र जारी किया।

नूंह हिंसा के बाद हरियाणा सरकार ने गिराईं 1200 से ज्यादा इमारतें, ज्यादातर एक ही समुदाय की

हरियाणा के नूंह जिले में शोभा यात्रा के दौरान पथराव के बाद हरियाणा सरकार ने अवैध सम्पतियों को गिराने का काम शुरू किया, हालाकि हाई कोर्ट ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कई लोगों के घरों पर खट्टर सरकार ने बुलडोजर की कार्रवाई की थी, जिनमें से ज्यादातर मुसलमानों के घर थे। 

करनाल पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, नूंह हिंसा को लेकर लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नूंह में जो हिंसा हुई उसे सबने देखा है। जिसका नुकसान हरियाणा को उठाना पड़ा है। अभी तक  सरकार ने कई एफआईआर दर्ज की हैं और कई उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है। 

मणिपुर से लेकर हरियाणा में दंगे करवाने वाली सिर्फ भाजपा, आप नेता जावेद को झूठा फंसाया : अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि मणिपुर से लेकर हरियाणा में दंगे करवाने वाली सिर्फ भाजपा पार्टी ही है। नूंह घटना में भी सरकार के इशारे पर आप नेता जावेद पर एफआईआर दर्ज कर झूठा फंसाया गया। 

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर अंबाला जिला मुख्यालय में कर्मचारियों का धरना, सरकार को दी खुली चेतावनी

 केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देश भर में जिला मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है। ये धरना  राज्य और केंद्र सरकार के विरोध में दिया जा रहा है। जिसमें कई विभाग के कर्मचारी मिलकर साझा प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचा रहे हैं।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने ढका गुर्जर शब्द, Gurjar समाज ने फिर जताया विरोध

कैथल में मिहिर भोज चौक के नाम से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौक के नामकरण को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज दोनों आमने-सामने हैं जिसके बाद यह पूरा विवाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चला गया था जिसके आदेशों अनुसार अब जिला प्रशासन ने मिहिर भोज मूर्ति के नेम प्लेट पर लिखे गुर्जर शब्द को ढक दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static