कोरोना के चलते किसान हुए जागरूक ,गेहू कटाई से पहले वाहनों को किया सेनिटाइज

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 05:05 PM (IST)

पानीपत(सचिन)- कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है वहीं किसानों के लिए ये समय बहुत महत्वपूर्ण है। इस वक्त फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो गई है।  पढ़े-लिखे शहरी कोरोना  से बचने के लिए इतनी जहमत नहीं उठाते होंगे, जितने पानीपत में किसान जागरूक है। खेत मे काम करने वाले किसान खेत मे हैंडवॉश से लेकर साबुन, सेनेटाइजर व् मास्क लेकर चलते है। यहां तक कि कृषि यंत्रों पर भी छिड़काव कर जागरूक होने का परिचय दे रहे है।

आपको बता दे एक दिन पहले प्रसाशन के निर्देश आये थे कि किसानकोरोना से बचाव के तरीके अपनाए।  उसी का पालन करते हुए जिले के किसान जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाते नजर आ रहे है जिससे हर किसी को भी शिक्षा लेनी चाहिए और अपना व् अपने परिवार सहित देश का भी ध्यान रखना चाहिए। 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static