Kisan Protest: अंबाला में प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े किसान, साहा के मेन चौक पर रात से बैठे थे
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 10:19 AM (IST)

अंबाला: शाहाबाद में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद अंबाला के साहा चौक पर बैठे किसानों को पुलिस ने खदेड़ दिया था। किसानों ने मंगलवार रात को साहा-अंबाला, साहा-शाहाबाद, साहा-पंचकुला और साहा जगाधरी मार्ग को जाम कर दिया था। । वहीं, किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद सभी किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के आह्वान पर किसानों ने आज प्रदेशभर में मुख्य मार्ग एवं सड़कें जाम करने का ऐलान किया है। अंबाला में भी BKU शहीद भगत सिंह ने आज बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है।
किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने रात को ही साहा के मुख्य चौक पर पहुंचे। यहां गुस्साए किसानों ने साहा से जगाधरी, पंचकूला, अंबाला और साहा से शाहाबाद मार्ग को पूरी तरह जाम कर धरना दिया। कई रूट प्रभावित होने पर वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।