पाले से खराब हुई फसलों के मुआवजे व लंबित मांगों को लेकर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 03:41 PM (IST)

बाढड़ा (शिव कुमार) : पाले से खराब हुई फसलों व किसान आंदोलन की लंबित मांगों को लेकर बाढड़ा क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में ट्रैक्टर यात्रा निकाली। कस्बे के ढिगावा रोड़ से एसडीएम कार्यालय तक दर्जनों ट्रैक्टरों के काफिले के साथ किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम कार्यालय गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसानों के ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने और वहां जमकर नारेबाजी की। उसके बाद पुलिस ने नरमी दिखाई और किसान दो ट्रैक्टरों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना मांग पत्र एसडीएम विरेंद्र सिंह को सौंपा। किसानों ने सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पाले से प्रभावित फसलों के लिए स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी नहीं किए गए तो भारतीय किसान बड़ा आंदोलन करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)