किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन, सीएम के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 10:48 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): किसानों ने वाहन, स्क्रेप पॉलिसी को रद्द करने, सर्दी और पाले से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कर मुआवजा देने समेत विभिन्न मागों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया।
बता दें कि पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्र हुए किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसान नेता मनदीप सिंह नथवान ने कहा कि सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही है, जिससे किसान वर्ग बुरी तरह से परेशान हैं। डीसी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से सर्दी और पाले से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरा नहीं की गईतो उन्हें एक बार फिर से आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)