चरखी दादरी में किसानों ने खराब फसलों पर जताया रोष, चुनाव बहिष्कार की दी धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 12:24 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : प्रतिकूल मौसम के कारण रबी सीजन की फसलों में हुए नुकसान को लेकर किसानों में रोष बना हुआ है। रविवार को गांव लाड़ के किसानों ने खेतों में एकत्रित कर होकर रोष जताया और शीघ्र गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने की मांग की है। किसानों ने मौसम की मार से खराब फसलों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर आगामी चुनाव का बहिष्कार करने व आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक गांव लाड़ में एकत्रित किसानों ने कहा कि बीते दिनों लगातार धूंध गिरने व मौसम खराब रहने से रबी सीजन की फसलें विशेषकर सरसों में काफी नुकसान हुआ है। फसल में जो लागत व मेहनत लगनी थी, वह लग चुकी है। किसानों ने कहा कि खाद, बीज, जुताई, सिंचाई आदि पर प्रति एकड़ 30 से 40 हजार रुपये उनका खर्चा लगा है। लेकिन मौसम की मार से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और प्रति एकड़ 5 से 10 हजार रूपये से अधिक का फसल उत्पादन नहीं होगा। ऐसे में किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। 

वहीं किसानों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से प्रभावित फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। इस दौरान किसान सोमबीर नंबरदार, जयभगवान, कुलदीप, अनिल, सोमबीर, नगीन, रामनिवास, जगबीर, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी 

फसल मुआवजे की मांग कर रहे किसानों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी फसल में काफी नुकसान हुआ है। सरकार ने उनकी सुध नहीं ली तो वे आगामी चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसके अलावा उन्होंने रोड़ जाम करने व दूसरे तरीके से आंदोलन कर अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की मांग की है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static