आत्मा स्कीम के तहत गांव भाड़ावास में हुआ किसान मेले का आयोजन

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 07:07 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): आत्मा स्कीम के तहत गांव भाड़ावास में किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव ने किया। एसडीएम ने इस अवसर पर कहा कि आत्मा स्कीम के तहत किसानों को नई तकनीकों की जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका उद्देश्य यह है कि छोटे स्तर के किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाए। इसकी मदद से किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है। 

इसके अलावा कृषि प्रदर्शनी का आयोजन और किसानों को एक्सपोजर विजिट के लिए भी ले जाया जाता है। इस योजना के तहत किसानों को जैविक खेती से जुड़ी नई-नई तकनीकें बताई जाती हैं ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने इस अवसर पर किसानों को सम्मानित भी किया। 

आत्मा योजना एक ऐसी योजना है, जिसकी मदद से किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के बीच संवाद स्थापित होता है। किसानों को फसल का बेहतर उत्पादन मिल पाएगा। किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। कम लागत में अच्छी पैदावार पाने के लिए वैज्ञानिक विधि से खेती कर सकेंगे। कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए खेती का वैज्ञानिक तरीका अपनाना होगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static