सूरजमुखी को भावांतर योजना में शामिल करने पर किसानों ने की महापंचायत, जीटी रोड जाम करने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 07:03 PM (IST)

शाहबाद(राजेश नावल्टी): 1 जून से सरकार ने सूरजमुखी की खरीद शुरू नहीं हुई है। क्योंकि सरकार ने इस फसल को भावांतर योजना में शामिल कर दिया है। जिसका विरोध करते हुए किसानों ने आज महापंचायत की। जिसमें गुरनाम सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम प्रशासन को 1 घंटे का समय देते हैं। समय रहते सरकार या प्रशासन कोई ठोस निर्णय ले ले अन्यथा सड़क और रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन को होगी।

बता दें कि 1 दिन पूर्व किसानों ने थाने का घेराव किया था और गुरनाम सिंह ने कहा था अगर सरकार ने 2 जून तक सूरजमुखी की फसल को भावांतर योजना में शामिल करने के निर्णय को वापस नहीं लिया तो कोई बड़ा आंदोलन किया जाएगा,लेकिन अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। इससे गुस्साए किसानों ने शहीद उधम सिंह मेमोरियल हॉल में महापंचायत की। इस दौरान गुरनाम सिंह ने महापंचायत में कहा कि आंदोलन के समय में लाठीचार्ज हो या सरकार केस दर्ज करें। अगर इसकी सहमति हो इस पंचायत में शामिल हो। जिस पर किसानों ने हाथ उठाकर गुरनाम सिंह के निर्णय को सहमति दी। इस मामले में देखने वाली बात होगी कि सरकार अपना फैसला बदलती है या किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। 

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static