शमलात देह मुस्का जुमला जमीनों के इंतकाल को लेकर किसानों द्वारा यमुनानगर में प्रदर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 03:29 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर में आज मंगलवार को किसान जमीनों के कब्जे के लिए सरकार द्वारा इन जमीनों का इंतकाल करवाने को लेकर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। शिक्षा मंत्री के निवास स्थान तक पहुंचने से पहले ही किसानों को रोकने पर उनके द्वारा हंगामे और नारेबाजी भी की गई। इसके बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी भी दी कि 25 अगस्त को मंत्री के निवास स्थान पर जाने से रोकने की कोशिश मत करना।
यमुनानगर में शमलात देह मुस्का जुमला आदि जमीनों के इंतकाल करवाने को लेकर आज किसान सड़को पर उतरे थे। पहले यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के कार्यालय में पहुंचे। यहां ज्ञापन देने के बाद जब किसानों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल के निवास स्थान के लिए रुख किया, तो किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने अग्रसेन चौक पर ही बेरिकेड्स लगाकर किसानों को रोका। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए थे। ऐसे में किसानों ने वहीं पर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में जब प्रशासन ने किसानों से बातचीत करके ज्ञापन स्वयं लेने की बात कही, तो किसान इस बात पर मान गए कि वह 25 अगस्त को फिर से शिक्षा मंत्री के निवास स्थान पर पहुंचेंगे और तब प्रशासन उन्हें रोकने का प्रयास न करे। क्योंकि उस दिन किसान ट्रैक्टर लेकर ही शिक्षा मंत्री के निवास स्थान का रुख करेंगे और तब किसान शिक्षा मंत्री के निवास स्थान पर पहुंचकर ही मानेंगे। साथ ही किसान अपनी रोटी पानी का बंदोबस्त भी वहीं करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)