इसी सप्ताह में खत्म हो सकता किसान आंदोलन! घर जाने से पहले बॉर्डर पर मनाया जाएगा जश्न

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 05:18 PM (IST)

बहादुरगढ(प्रवीण धनखड़): दिल्ली बॉर्डर पर एक साल से ज्यादा वक्त से जारी किसान आंदोलन इसी सप्ताह में खत्म हो सकता है। दिल्ली बॉर्डर खाली कर किसान अपने घरों को लौट जाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के एलान के साथ ही किसान वापिसी शुरू कर देंगे। टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों का कहना है कि ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए घर जाएंगे। घर जाने पर दीपमाला लगाई जाएगी। 

किसान नेता बलदेव का कहना है कि अब उन्हें घर जाना है, इसलिए  सरकार को  थोड़ी और तेजी दिखानी चहिए। जैसे लोकसभा और राज्यसभा में कानून वापसी का बिल पास हुआ अब राष्ट्रपति के दस्तखत भी जल्दी ही हो जाने चहिए।  किसान नेता प्रगट सिंह का कहना है एमएसपी पर सरकार ने कमेटी बनाई है वो अच्छी बात है। कमेटी में किसानों की तरफ से बुद्धिजीवी और किसान को समझने वाले ज्ञानी लोगों को किसानों की तरफ से नॉमिनेट किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि उनके ट्रैक्टर दिल्ली जाने के लिए भी पूरी तरह तैयार थे और घर जाने के लिए भी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static