फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी का दुड़ाराम किसानों ने किया विरोध, आनन-फानन में भाषण खत्म कर निकले विधायक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 09:26 PM (IST)

फतेहाबादः हरियाणा में लोकसभा चुनाव से चल रहा भाजपा प्रत्याशियों के विरोध का सिलसिला विधानसभा चुनाव में भी अनवरत जारी है। मंगलवार को फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम जनसंपर्क अभियान के तहत गांव पीलीमंदोरी पहुंचे थे। इस विधायक दुड़ाराम को किसान नेताओं के गुस्से का सामना करना पड़ गया। 

किसान नेताओं ने विधायक दुड़ा राम और भाजपा के प्रति इतना आक्रोश था कि कुछ बोलने से किसान नेताओं ने सवालों की बौछार कर दी। जिसमें  किसान नेता विजय सिंह जाखड़, संदीप गोरछिया व बृजलाल कड़वासरा ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि किसान आंदोलन के दौरान आपने क्या किया। उस समय किसानों के बीच क्यों नहीं रहे।

इतने पर वहां मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता और एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा ने माइक में कहना शुरू कर दिया कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। भाजपा नेता भी अपनी बात रखने गांव में आएं। इस पर भाजपा समर्थकों ने भी नारे लगाए। हालांकि, गांव के लोगों ने हंगामा करने वाले किसान नेताओं को समझाकर शांत करवा दिया। इसके बाद दुड़ाराम चार मिनट में अपना भाषण पूरा करके गांव से रवाना हो गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static