किसान परंपरागत खेती को छोड़ अपनाने लगे आधुनिक खेती, अमरूद की फसल से कमा रहा लाखों रुपए

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 10:55 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश) : ​​​​अब किसान परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक खेती को अपनाने लगे हैं। ऐसे ही प्रगतिशील किसान फतेहाबाद के रतिया में रहने वाले लाड़ी खोखर जिन्होंने अपनी 2 एकड़ जमीन में अमरूद की खेती की है और वह उनसे लाखों रुपए की आमदनी कमा रहे हैं। 

PunjabKesari

किसान ने बताया कि मेरे को यह खेती करते हुए करीब दो साल हो चुके हैं और मैंने इससे एक फसल ले भी ली है। उन्होंने बताया कि यह किस्म हिसार सफेदा किस्म है जो कि ज्यादातर सर्दियों में फल देती है। किसान ने बताया कि इस फसल से मुझे प्रति एकड़ पांच से छह लाख रुपए कमाई हो रही है। उन्होंने बताया कि हम यह खेती बिल्कुल ऑर्गेनिक करते हैं और सरकार भी इसमें अच्छी सब्सिडी दे रही है। लाडी खोखर ने किसानों से अपील की है कि वह परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक खेती को अपनाएं ताकि किसान अपनी अर्थव्यवस्था को सुधार सके और आधुनिक खेती को अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static