सरसों की खरीद के 36 घंटों के अंदर किसानों को होगी फसल की अदायगी, DC ने अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 07:33 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण)अनाजमंडी में किसानों की फसल खरीद की अदायगी मामले में अब देरी नहीं होगी। सरसों की सरकारी खरीद होने के 36 घंटों के अंतराल में फसल की अदायगी होगी। मामले में कोताही बरतने वाले संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये निर्देश DC मनदीप कौर ने अनाज मंडी में सरसों खरीद का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को दिए।

साथ ही किसानों से खरीद को लेकर आ रही परेशानियों के बारे में भी जाना। इस दौरान किसानों ने फसलों की अदायगी जल्द करवाने की बात करते हुए खरीद प्रक्रिया सरलीकरण करने की मांग उठाई।

किसानों ने डीसी को बताया कि अल सुबह से लाइनों में लगने के बाद भी टोकन के लिए मारामारी कर रहे हैं। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि सुबह 5 से शाम 7 बजे तक टोकन काटे जाएंगे। अलग से काउंटर लगाने के अलावा 24 से 36 घंटों में फसल की अदायगी करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान डीसी ने दावा किया कि सरसों और गेहूं लेकर आने वाले किसानों को कोई परेशानी नहीं होंगी। प्रतिदिन 20 हजार क्विंटल सरसों का उठान किया जाएगा और मौसम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static