HaryanaTop 10 : डिप्टी CM दुष्यंत ने किसानों से किया वादा, 15 सितम्बर तक मिलेगा खराब फसल का मुआवजा, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 05:44 AM (IST)

डेस्क : जननायक जनता पार्टी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। जेजेपी द्वारा सोनीपत लोकसभा की कामयाब जुलाना रैली के बाद आज पृथला हलके के गांव मोहना स्थित अनाज मंडी में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की बड़ी रैली की गई। जेजेपी की नव संकल्प रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला बतौर मुख्य अतिथि तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बतौर मुख्य वक्ता रैली में पहुंचे।
हरियाणा में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस द्वारा आज विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हुड्डा समर्थक इस समारोह में गुलाबी पगड़ियां बांध कर पहुंचे हैं। वहीं बता दें की प्रदेश में विपक्ष आपके समक्ष का यह कार्यक्रम 9वां कार्यक्रम है।
बिजली आंदोलन में हरियाणा की जनता का आम आदमी पार्टी को मिल रहा है भरपूर समर्थन: अनुराग ढांडा
आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा आज सोनीपत पहुंचे,जहां उन्होंने प्रेस-कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी बिजली बिलों की समस्या को लेकर लगातार जनता के साथ विचार विमर्श कर रही है और जन संपर्क अभियान छेड़े हुए हैं।
कांग्रेस कार्य समिति का ऐलान, सुरजेवाला-सैलजा व दीपेंद्र को मिली अहम जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय कार्य समिति का ऐलान किया है।
'राक्षस' वाले बयान पर उदयभान ने दी सुरजेवाला को नसीहत, कहा- भाषा पर संयम रखने की जरूरत
कैथल की जन आक्रोश रैली सुरजेवाला दिए गए ‘राक्षस’ वाले बयान पर जेजेपी ने लीगल नोटिस भेजा है। इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि नोटिस मिला है, तो जवाब भी दिया जाएगा।
हरियाणा : सात उपायुक्तों सहित 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला
हरियाणा सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के 28 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया।
करनाल में व्यापारी के घर ED की रेड, चेकिंग के दौरान मिले 73 जिंदा कारतूस और एक गन
सैक्टर-8 स्थित एक व्यापारी के घर पर ई. डी. ने रेड की। इस दौरान व्यापारी के घर से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए। व्यापारी के पास लाइसेंसी हथियार है लेकिन कारसूत ज्यादा मिले जिनका हिसाब वह नहीं दे पाया। घर से करीब 73 कारतूस बरामद हुए हैं।
रानी रामपाल का दावा का बड़ा दावा , एशियाड के लिए चुनी गई टीम में खिलाड़ियों को लेकर दिया ये बयान
भारत की दिग्गज हॉकी महिला खिलाड़ी रानी रामपाल ने दावा किया है कि एशियाई खेलों के लिए चुनी गयी टीम में कई अनफिट खिलाड़ी शामिल हैं और साथ ही माना कि वह ‘रिटायर' होने के ‘मूड' में नहीं हैं।
सोनाली फोगाट मर्डर केस से उठ सकता है पर्दा, गोवा कोर्ट ने CBI को दी लॉकर खोलने की परमिशन
हरियाणा की बीजेपी नेत्री और मशहूर Tik-Tok स्टार रही सोनाली फोगाट मर्डर केस में बड़ा खुलासा हो सकता है। बता दें कि सोनाली फोगाट की हत्या के बाद CBI ने जांच के दौरान उनके घर से एक डिजिटल लॉकर बरामद किया था।
लद्दाख सड़क हादसे में नूंह का जवान तेजपाल शहीद, सेना में लेफ्टिनेंट नायक के पद पर थे तैनात
लद्दाख में शनिवार को हुए सड़क हादसे में नूंह के गांव संगेल के जवान तेजपाल शहीद हो गए। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है।
पानीपत में ऐसा क्या हुआ कि मात्र 45 मिनट में 3 लोगों ने गंवाई जान, जानें वजह
पानीपत जिले में आज बड़ा हादसा हो गया यहां 45 मिनट में तीन लोगों की अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। राहगीरों ने हादसों की सूचना जीआरपी को दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)