‘मुख्यमंत्री करें किसान संवाद नहीं तो 12 अगस्त को आवारा पशुओं के साथ किसान करेंगे सीएम का विरोध’

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 08:06 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी गेट के बाहर आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले कई संगठन इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ‘कॉरपोरेट भगाओ, देश बचाओ’ का नारा देकर 24 घंटे का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें कई यूनियन इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि आज हर वर्ग भाजपा सरकार से परेशान है।

12 तारीख को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल यमुनानगर की रादौर विधानसभा के 3 गांव में जनसंवाद करने आ रहे हैं। किसान नेता सुभाष गुर्जर का कहना है कि यमुनानगर जिले में किसानों की हजारों एकड़ फसल बारिश से खराब हो गई है और किसान बर्बाद हो चुका है। उसको देखने के लिए तो मुख्यमंत्री नहीं आए हैं और ऐसे में अब मुख्यमंत्री का विरोध करने की बात कह रहे हैं।  सुभाष गुर्जर का कहना है कि वह यह मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री किसान जन सवांद भी करें और अगर उनकी बात पर गौर नहीं किया जाता तो किसान आवारा पशुओं को सड़क पर लाकर उनका विरोध करेंगे। किसान नेता सुभाष गुर्जर का कहना है कि यह जनसंवाद और दौरे चुनावी स्टंट हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static