उपमुख्यमंत्री का कोई भी कार्यक्रम हुआ तो काले झंडे दिखाएंगे किसान
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 09:53 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): दो दिन पहले कैबिनेट की बैठक में कासन समेत 20 गांव के जमीन अधिग्रहण का मुद्दा जब जमीनदारों को पॉलसी देने के लिए उठा तो उपमुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को अपने महकमे का बताकर इसे रोक दिया। जिसे लेकर अब करीब 15 माह से धरने पर बैठे किसानों में गुस्सा है। इसी मुद्दे को लेकर अब 1810 एकड़ के किसानों ने दक्षिण हरियाणा के किसानों ने उपमुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों में विरोध दर्ज करने व उन्हे काले झंडे दिखाने की अपील की है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
बता दें कि यह अपील बुधवार को किसानों की ओर से की गई थी, जिसके बाद वीरवार को सुबह पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 5 स्थानों पर होने वाले उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया। इन सभी कार्यक्रमों के रद्द होने के पीछे 1810 एकड़ के किसानों का विरोध बताया जा रहा है।
बता दें कि किसानों ने अपनी अपील में कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दक्षिण हरियाणा के किसानों की अनदेखी की है जो 1128 एकड़ का और 1810 एकड़ का भूमि अधिग्रहण का मामला चल रहा है जिसको लेकर किसान धरने पर बैठे हैं। दुष्यंत चौटाला ने किसानों के लिए आने वाली नो लिटिगेशन पॉलिसी जो किसानों के लिए जनहित में थी, उस पर अपना एतराज दर्ज किया है, इसलिए सभी किसान दुष्यंत चौटाला को उनकी जनसभा में काला झंडा दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों की इसी अपील के बाद उपमुख्यमंत्री का वीरवार को होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। अब बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम 12 जुलाई को पटौदी विधानसभा में होगा। देखना यह होगा कि अब किसान 12 जुलाई को उपमुख्यमंत्री के विरोध में एकजुट होकर उनका विरोध करते हैं या फिर ठीक स्थिति ना होने के कारण उपमुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम रद्द करते हैं।