जाटों के बाद अब किसान करेंगे दिल्ली कूच

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 03:41 PM (IST)

जींद (विजेंदर कुमार):जाटों के बाद अब किसान दिल्ली कूच करने जा रहे हैं। ये किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए 3 जून को दिल्ली कूच करेंगे। ये फैसला आज जींद में की गई बैठक में किसानों ने लिया। बैठक में आए किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहली कलम से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने वाली सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने संसद के घेराव की चेतावनी भी दी। 

किसानों का कहना है कि अब वो दिल्ली कूच के लिए मजबूर हो गए हैं क्योंकि सरकार ने ये कहा था कि स्वामीनाथन रिपोर्ट को जल्द ही लागू करेंगे, लेकिन 3 साल का समय बीत जाने पर भी सरकार इस और कोई भी कदम नहीं उठा रही है। इसलिए अब हरियाणा के किसान 3 जून को दिल्ली कूच करते हुए संसद का घेराव करेंगे। उन्होंने फैसला लिया है कि वो अब संसद के बाहर धरना देंगे और जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती वो पीछे नहीं हटेंगे। किसानों ने कहा कि सरकार में आने से पहले भाजपा ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करवाने के लिए कई वायदे किए थे, लेकिन भाजपा सरकार अपने वायदे पर खरा नहीं उत्तर रही है। इसलिए अब किसान प्रदेश व्यायापी आंदोलन करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static