गुरुग्राम में ‘Farzi Web Series’ कांड: बीच सड़क कार से नोट उड़ाकर बुरे फंसे युवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 01:03 PM (IST)

गुरुग्राम (पवन कुमार सेठी) : एक्टर शाहिद कपूर की फर्जी वेब सीरीज आपने जरूर देखी होगी। इसके एक सीन में शाहिद का दोस्त बीच सड़क कार से नकली नोटों को उड़ाता है। भीड़ नोटों को बटोरने में जुट जाती है और शाहिद और उसका दोस्त पुलिस से बचकर निकल जाता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो हरियाणा के गुरुग्राम से आया है। इसमें एक सफेद रंग की कार की डिक्की से नोटों को उड़ाया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि जोरावर सिंह कलसी ने इंस्टाग्राम पर पेज बनाया हुआ है। फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए यह शॉर्ट वीडियो पोस्ट करते रहते है। जिससे कि ब्रांड्स के विज्ञापन के लिए पैसा काम सकें।
दरअसल वेब सीरीज फर्जी में दिखाया गया है कि शाहिद कपूर एक बेहतरीन आर्टिस्ट होता है जो फर्जी नोट बनाने में एक्सपर्ट होता है। इसके एपिसोड आठ में दिखाया गया है कि जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाती है और आरोपी शाहिद कपूर व उसका दोस्त घिर जाता है तो वह बचने के लिए सड़क पर नोट उड़ाने लगते हैं जिसके बाद इन नोटों को लूटने के लिए गाड़ियां बीच सड़क पर रुक जाती हैं। एक दूसरे से गाड़ियां टकराती भी है और पूरी रोड जाम हो जाती है। कुछ इसी तर्ज पर पॉपुलर होने के लिए दो युवकों ने गुड़गांव के गोल्फ कोर्स रोड पर यह स्टंट किया और सड़क पर नोट उड़ाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)