फोरलेन निर्माण पर ढानियां बनाकर रह रहे लोगों ने दिया धरना
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 05:41 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट):हिसार से डबवाली तक बनने वाले फोरलेन निर्माण का सोमवार को आजाद नगर के समीप ढानियां बनाकर रह रहे करीब 19 घरों के लोगों ने विरोध किया और धरना शुरू कर दिया है। यहां रहने वाले करीब 90 लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के दौरान उनके आने-जाने के लिए ना तो अंडरपास बनाया गया है और ना ओवरब्रिज। ऐसे में समस्या ये है कि उनके बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे और लोग अपने काम के लिए घरों से कैसे निकलेंगे। ढाणीवासियों का कहना है कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर पीएम कार्यालय, सीएम कार्यालय, सीएम विंडो, स्थानीय प्रशासन व स्थानीय नेताओं से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान अभी तक नहीं हुआ है।
धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि अब बाइपास का निर्माण किया जा रहा है और उन्हें किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई। ऐसे में यदि बाइपास बनकर तैयार हो जाता है तो उनके आने-जाने का कोई रास्ता नहीं बचेगा। बाइपास पर वाहनों की स्पीड काफी तेज होगी ऐसे में लोगों के लिए आने-जाने और खासकर बच्चों के लिए काफी मुश्किल होगी। यदि रास्ता नहीं दिया जाता है तो सरकार और प्रशासन उन्हें मौत दे दे। फिलहाल उनका धरना जारी रहेगा, सरकार या प्रशासन जब तक उनकी मांगें नहीं मानते वे मरते दम तक धरने से नहीं उठेंगे।