किसान आंदोलन का शर्मनाक वीडियो, दूधवाले को रोककर सड़क पर फेंका दूध(Video)

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 11:33 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने अौर कर्ज माफी की मांग को लेकर देशभर का किसान 10 जून तक हड़ताल पर है। अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे किसान आंदोलन का फतेहाबाद में एक अौर शर्मनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो फतेहाबाद के गांव धांगड़ की बताई जा रही है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाइस सवार दूधवाले को रोककर उसका दूध सड़क पर बिखेर दिया। इतना ही नहीं बाद में उसे जूतों से मारने अौर उसके मोटरसाइकिल को भी तोड़ने का प्रयास किया गया। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है फतेहाबद में इससे पहले एक अौर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यापारी सब्जी बेचने के लिए मंडी जा रहा था जिसे किसानों ने बीच रास्ते में रोक लिया था। किसानों ने उसकी अाॅटो में भरी सब्जी को सड़क पर फेंक दिया था। इसके अलावा उसे दोबारा सब्जी न ले जाने की चेतावनी भी दी गई थी। किसानों द्वारा की गई सब्जी फेंकने की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं फतेहाबाद में दूध की एक डेयरी को जबरन बंद करवाने के दौरान हुए हंगामे में डेयरी संचालक व आंदोलनकारी लोगों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई थी। 

किसानों की मांगें
* स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करना
* कर्ज मुक्ति
* किसान की न्यूनतम आय एवं फलों, सब्जियों अौर दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करना
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static