फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 15 लाख रुपए के डोडा पोस्त के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 09:29 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर बड़े-बड़े प्रहार कर रही है। एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने राजस्थान के 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिकअप गाड़ी मे भरा 300 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों का पहचान सुखविंदर सिह उर्फ सूखा निवासी डोमराकी जिला भरतपुर, कुलवन्त सिह निवासी राता खुर्द जिला अलवर, शरीफ खान निवासी अलघानी जिला भरतपुर, जोगिन्द्र सिंह निवासी राता खुर्द जिला अलवर, बलबीर सिंह निवासी डोमराकी जिला भरतपुर, कुलदीप सिंह निवासी डोमराकी जिला भरतपुर के तौर पर हुई है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम इंचार्ज एएसआई रिछपाल के नेतृत्व में कश्मीर कुमार, सिपाही पुनीत, जोगिन्द्र सिंह व चालक रजिन्द्र सिंह गस्त के दौरान नया बस अड्डा फतेहाबाद पर पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली की उपरोक्त सभी लोग राजस्थान से कचरा डोडा पोस्त लाकर हरियाणा व पंजाब मे सप्लाई करते है। आज गाड़ी मे भरकर भारी मात्रा में कचरा डोडा पोस्त पंजाब में लेकर जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस ने गांव धांगड़ के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। उसी दौरान हिसार की तरफ से आ रही एक कार व पिकअप गाड़ी डाइवर सामने पुलिस को देखकर अपने वाहनों को वापिस मोड़ने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर तत्पर्ता के कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों में बैठे उपरोक्त आरोपियों को काबू कर लिया।
पुलिस ने पिकअप गाड़ी में रखे 15 कट्टों की तलाशी ली तो उसमें 300 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस के प्रथम पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि कचरा डोडा पोस्त राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के पास से लेकर आए थे। जिसे पंजाब व सिरसा के आसपास सप्लाई करना था। पुलिस आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है। साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के रिमांड पर लिया गया है। ताकि मामले का खुलासा हो सकें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)