खून हुआ सफेद! फतेहाबाद में युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, ये निकला आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 04:09 PM (IST)

फतेहाबाद:  जिले के गांव फुलां में हुए युवक अशबीर की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक के ही बड़े भाई राजेश उर्फ घोना को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी से एक डंडा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जो वारदात से जुड़े बताए जा रहे हैं।

थाना सदर फतेहाबाद के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने जानकारी दी कि इस मामले में देवेंद्र कुमार की शिकायत पर 10 अप्रैल को केस दर्ज किया गया था। देवेंद्र ने बताया कि उसका चाचा देवीलाल के दो बेटों, राजेश और अशबीर के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 9 अप्रैल की सुबह जब वह अशबीर से मिलने उसके घर गया, तो राजेश ने बताया कि अशबीर रात से घर नहीं लौटा है। शक होने पर जब उसने गांव में खोजबीन की तो पता चला कि रात को अशबीर का अपने भाई और भाभी से झगड़ा हुआ था। बाद में सूचना मिली कि अशबीर का शव नागरिक अस्पताल में रखा गया है।

देवेंद्र ने आरोप लगाया कि राजेश ने ही अपने भाई अशबीर की हत्या की है और उसकी पत्नी ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल राजेश पुलिस की हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static