रोहतक में Double Murder: बाप-बेटी की गोलियों से भूनकर हत्या, खून से लथपथ मिले शव
punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2023 - 09:37 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के गांव बोहर में गांव बोहर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है जहां पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या की गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतकों की पहचान गांव बोहर निवासी सुरेंद्र सिंह व उनकी बेटी निकिता के रूप में हुई है। दोनों बाप-बेटी रात को घर पर ही थे। इसी दौरान किसी अज्ञात लोगों ने उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक सुरेंद्र का शव पशुओं वाले कमरे में पड़ा हुआ मिला है। वहीं उसकी बेटी का शव कमरे में बेड पर पड़ा हुआ था। हत्या के कारणों व हत्यारों का पता नहीं चला है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)