3 लाख की सुपारी लेकर पिता पुत्र ने बनाई थी रोहित शोकीन हत्या की योजना
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 06:47 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एसपीआर रोड पर चार अगस्त को दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर रोहित शोकीन की हत्या के मामले में गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा मानेसर ने पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोनीपत के गांव चंदोली निवासी कुलदीप (45) व कमल(20) के रूप में हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से प्रारंभिक तौर की पूछताछ के बाद सामने आया कि आरोपी कुलदीप, कमल का पिता है। आरोपी कुलदीप के किसी साथी के कहने पर उसने अपने बेटे कमल के साथ मिलकर रोहित की हत्या की योजना बनाई व वारदात को अंजाम देने के लिए 1 व्यक्ति भी उपलब्ध करवाया, जिसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। वारदात की योजना बनाने व अंजाम देने के लिए आरोपी कुलदीप व कमल में 3 लाख रुपए लिए थे।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से पता लगा कि आरोपी कुलदीप पर शस्त्र अधिनियम व सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालने के तहत 2 केस सोनीपत में व आरोपी कमल पर जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने, हत्या का प्रयास करने के तहत 3 केस सोनीपत में पहले भी दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, रोहित शोकीन हत्याकांड में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में शामिल दो अन्य आरोपी अस्पताल में उपचाराधीन हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। पिता-पुत्र का रिमांड पूरा होने के बाद आज उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि 4 अगस्त को कार से दिल्ली की तरफ जा रहे दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर रोहित शोकीन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां मृतक के भाई ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसका भाई रोहित (मृतक) इससे गाड़ी मांगकर नोएडा जाने की बोलकर गया था। समय लगभग 8 बजकर 57 मिनट पर इसके चाचा के लड़के ने इसको फोन करके बताया कि रोहित को किसी ने गोली मार दी है। कुछ समय बाद पुलिस से भी इसे सूचना दी कि रोहित को गोली मार दी तो यह अपने परिवार के सदस्यों सहित एसपीआर रोड सैक्टर-77 पहुंचा, जहां इसकी गाड़ी खड़ी थी व रोड़ पर खून पड़ा था।
रोहित को पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल ले जाया जा चुका था। जब ये हॉस्पिटल पहुंचा तो डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया था। अज्ञात हमलावरों ने इसके भाई की रंजिश रखते हुए हत्या की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब दो अन्य आरोपियों को काबू कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए दो अन्य आरोपी अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।