जमीन के विवाद में चचेरे भाई की गला रेतकर हत्या
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 11:28 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नाथुपुर चौकी एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कमरे में सो रहे एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले एक युवक ने मोबाइल चोर द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कही, लेकिन बाद में जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस ने मामले में मृतक के चचेरे भाई सहित एक रूम पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि मृतक का अपने चचेरे भाई से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। ऐसे में उसके चचेरे भाई ने अपने एक साथी को कुछ दिन पहले मृतक के साथ रहने के लिए भेज दिया। रूममेट ने मृतक के पल-पल की जानकारी आरोपी को देनी शुरू कर दी और मौका पाकर दोनों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस की मानें तो आज सुबह नाथुपुर चौकी एरिया में एक युवक की चाकू से गला काटकर हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। जब पुलिस जांच के लिए पहुंची तो पाया कि मृतक राहुल मूल रूप से एटा का रहने वाला था और गुड़गांव में वह चार रूम पार्टनर के साथ काफी लंबे समय से रह रहा था। पिछले दिनों बॉबी उनके कमरे में रहने के लिए आया था। बॉबी भी एटा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सुबह उसी ने पुलिस को बताया था कि रात को चोर मोबाइल चोरी करने के लिए कमरे में आ गए थे जिन्हें राहुल ने देख लिया और उसे पकड़ लिया। इस पर चोर ने चाकू से राहुल का गला काट दिया और फरार हो गया।
पुलिस को संदेह हुआ और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच के लिए अपराध शाखा सेक्टर-43 को मौके पर बुलाया गया। अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की टीम जब मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक भागता दिखाई दिया। जब जांच की गई तो पता लगा कि भागने वाला युवक मृतक का चचेरा भाई है जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से काबू कर लिया जिसकी पहचान एटा सचिन के रूप में हुई।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया जाना बाकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।