रोहतक में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 06:09 PM (IST)
रोहतक : रोहतक जिले के बलियाणा गांव में शुक्रवार को बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों की पहचान धर्मवीर और उसके बेटे दीपक के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय धर्मवीर अपने घर पर था, जबकि दीपक पास की गली में पड़ोसियों के यहां बैठा हुआ था। इसी दौरान चार से पांच हमलावर वहां पहुंचे और पहले धर्मवीर को घर में घुसकर गोलियां मार दीं। इसके बाद आरोपी दीपक के पास पहुंचे और उस पर भी ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश को हत्या की वजह बताया जा रहा है। बताया गया है कि पिछले वर्ष गांव में हुए एक हत्या प्रकरण में धर्मवीर के दूसरे बेटे सागर का नाम आया था, जो वर्तमान में जेल में बंद है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)