नशा तस्करी करने वाले बेटे के बाद पिता गिरफ्तार, 15 ग्राम स्मैक बरामद
punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 03:27 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): शहर में एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इसी कड़ी में 15 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम अब इस तस्कर को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सके।अभी तक कि जांच में सामने आया है कि इसके तार उतर प्रदेश से जुड़े है। वहीं टीम ने कुछ दिन पहले तस्कर के बेटे को भी स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
इस मामले को लेकर इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि बुडिया के पास एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर नशा तस्करी कर रहा है गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को बाइक सहित काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जन स्वास्थ्य विभाग सडोरा के एसडीओ जफर इकबाल को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई पूछताछ में जिसकी पहचान बुढ़िया निवासी मोबिन उर्फ बाजा के नाम से हुई। आरोपी की बाइक भी कब्जे में ली गई है। इंचार्ज प्रमोद ने बताया कि आरोपी का बेटा 20 दिन पहले उनकी टीम ने साढ़े 10 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। जिसके बाद उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा,जिससे मामले का खुलासा हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)