समाज में बदनामी के डर से रेप पीड़िता ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 11:13 AM (IST)

बास : चौपटा चौकी क्षेत्र के एक गांव में रेप पीड़िता ने समाज में बदनामी के डर से शनिवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। शव का रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।  पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के भाई ने बताया कि करीब अढ़ाई बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर पहुंचा तो उसने गांव के ही एक युवक को घर से बाहर निकलते देखा। 

जब वह अंदर गया तो उसकी बहन ने उसे बताया कि युवक ने उसके साथ रेप किया है। उस समय युवती घर में अकेली थी। जब वह अपने माता-पिता को बुलाने गया तो पीछे से उसकी बहन ने फंदा लगा लिया। जब वह माता-पिता को लेकर घर पहुंचा तो उसकी बहन फंदे पर झूल रही थी। सब-इंस्पैक्टर रामपाल ने बताया कि युवती के भाई के बयान पर पड़ोस के रहने वाले युवक पर केस दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static