हरियाणा में बेखौफ हुए बदमाश, युवक पर बरसाई लाठियां, लोगों ने बचा ली जान, नहीं तो..!
punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 05:12 PM (IST)

गोहाना(सुनील): गोहाना शहर के महम रोड पर कुछ युवकों ने लाठी डंडों से एक युवक की बेहरमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। हमला करने युवकों वालो ने पीड़ित युवक इतनी पिटाई की उसे गंभीर चोटें आई। घायल युवक को राहगीरों ने गोहाना के नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया लेकिन युवक की गंभीर हालात को देखते हुए गोहाना के डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक कर दिया। अभी युवक का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। युवक पर हमले के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
वहीं राहगीरों ने बताया कि कुछ युवक एक लड़के की लाठी डंडों से पिटाई कर रही थे। अगर बीच बचाव नही करते तो उसकी जान भी जा सकती थी। उसके बाद वे सभी लड़के भाग गए।दूसरी तरफ घायल रोहित ने बताया कि वह गांव बुसाना का वह गोहाना में किसी काम से आया हुआ था उस पर अचानक कुछ लड़कों ने हमला कर दिया उसे नही मालूम की हमला किस वजह से हुआ है। वही मामले में पुलिस का कहना है कि हमले का कारण का अभी पता नही चल पाया है। घायल के बयान दर्ज करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)