पानीपत में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति व सास पर लगा दहेज हत्या का आरोप

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 03:39 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के मतलौडा खंड में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला कांस्टेबल के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि ससुराल पक्ष के लोग शव को अस्पताल में छोड़कर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।


महिला हेड कांस्टेबल की 2010 में हुई थी शादी

महिला हेड कांस्टेबल के भाई रविंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी 2010 में मतलोड़ा के रहने वाले राकेश के साथ की थी। पहले राकेश किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और घर पर ही खाली रहने लगा। बहन की ही घर का गुजर-बसर चलाती थी। शादी के एक साल तक तो सब कुछ ठीक रहा परंतु एक साल बाद उसकी बहन महिला कांस्टेबल रीना के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और आए दिन घर से पैसा लाने की डिमांड होने लगी। कई बार उन्होंने बहन को पैसे भी भिजवाए। इस बीच रीना के दो बच्चे भी हुए जो कि एक बेटा और एक बेटी है।


ससुराल पक्ष के लोग शव को अस्पताल में छोड़ हुए फरार 

रविंद्र ने बताया कल उनकी बहन रीना का फोन उसके पास आया और कहा कि उसकी सास और पति वॉशिंग मशीन के लिए उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। भाई ने तुरंत रीना के अकाउंट में 30000 मशीन के लिए भेज दिए और शाम को फिर उसकी बहन का फोन आया कि उसका पति और उसकी सास मूर्ति देवी उसके साथ मारपीट कर रहे है। भाई बहन के घर जाने के लिए तैयार हुआ कि करीब 15 मिनट बाद फिर ससुराल पक्ष के लोगों का फोन आया कि उनकी बहन को चोट लगी है। वह पानीपत के बालाजी अस्पताल में पहुंच जाए। जब रविंद्र ने वहां जाकर देखा तो उसकी बहन मृत अवस्था में अस्पताल में पड़ी थी और ससुराल पक्ष के लोग वहां से भाग चुके थे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static