कराटे खिलाड़ी छेड़छाड़ मामला: कार्रवाई न करने वाली महिला इंस्पेक्टर भी लाईन हाजिर

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 07:14 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी के साथ पुलिस कर्मी द्वारा छेडख़ानी करने का मामले के मीडिया में आने के बाद रोहतक पुलिस हरकत में आ गई। आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश किया गया, अदालत ने पुलिस कर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में कार्रवाई ना करने वाली थाना प्रभारी सुनीता को पुलिस लाइन में भेज कर गरिमा को महिला थाना प्रभारी लगाया गया है।

गौरतलब है कि कराटे की राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी वीरवार को जब अपनी प्रेक्टिस से ऑटों में घर लौट रही थी, तो हरियाणा पुलिस का ट्रैफिक कर्मचारी यासीन भी उसी ऑटो में बैठ गया और खिलाड़ी के साथ छेडख़ानी करते हुए मोबाइल नंबर मांगा, जिसपर खिलाड़ी उसे पीटते हुए महिला थाने लेकर पहुंची। जहां महिला थाना प्रभारी सुनीता ने कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static