नहाने के लिए नहर में उतरी थी महिला पहलवान, डूबने से हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 03:43 PM (IST)

पानीपत : जिले के समालखा कस्बे में स्थित हथवाला जमना नहर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें नहर में डूबने से राष्ट्रीय महिला पहलवान की मौत हो गई, तथा 2 अन्य पहलवानों बचा लिया गया।

मृतका के भाई सुरेंद्र ने बताया कि वह समालखा के गांव पट्‌टीकल्याणा का रहने वाला है। उसकी बहन तनिष्का 12वीं कक्षा की छात्रा थी। वह राष्ट्रीय स्तर की पहलवान भी थी। उसने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते थे और अब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तैयारी कर रही थी। वह रोजाना अकादमी में ही अभ्यास करती थी। रविवार को नहर किनारे घाट पर आकर सभी खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। आज वह भी घाट पर साथी खिलाड़ी रेणु व जूनियर खिलाड़ी के साथ अभ्यास कर रही थी। तीनों ने अभ्यास करने के बाद नहर में नहाने का प्लान बनाया। उसके बाद तीनों नहर में चली गई और ज्यादा आगे जाने से डूबने लगीं। उन्हें डूबते देख कोच व अन्य लोगों ने बचाव कार्य किया। जिनमें से तनिष्का काफी आगे पानी में मिली, जिसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static