जेल में कैदियों के दो गुटों में हुई जोरदार भिड़ंत, गंभीर रूप से चोटिल हुए 2 कैदी

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 10:33 AM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप): कुरुक्षेत्र जेल में कैदियों के दो गुटों में शनिवार देर शाम जोरदार भिड़ंत हो गई, इस दौराान दो कैदी गंभीर रूप से चोटिल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए कल्पना चावला अस्पताल करनाल रैफर किया गया।

अपराध शाखा प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेल में अपराधियों की भिड़ंत हो गए हैं । मौके पर पहुंचे हैं वह पड़ताल कर रहे हैं वहीं डॉ कृष्ण कुमार ने झगड़े की पुष्टि करते हुए कहा कि  जेल में लड़ाई झगड़ा हुआ तो दो कैदियों कृष्ण कुमार व साबिर खान को अस्पताल लाया गया है । कृष्ण कुमार की हालत गंभीर है । उसे कल्पना चावला रेफर किया गया है जबकि दूसरे अपराधी को स्थानीय लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में उपचार के लिए रखा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static