पलवल के नागरिक अस्पताल में लगी भीषण आग, दस्तावेज जलकर राख
punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 03:49 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्त): पलवल के नागरिक अस्पताल के कंडम घोषित बिल्डिंग में बीती रात अचानक से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में स्वास्थ्य विभाग के पुराने दस्तावेज जलकर राख हो गए।
इस मामले को लेकर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि इस बिल्डिंग को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कंडम घोषित किया गया था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने अपने कुछ पुराने रिकॉर्ड रखे थे। जो आग से जलकर राख हो गए, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)