एक साथ तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग, सुबह तक काबू पाए जाने की संभावना

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 11:37 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-2 में आज शाम एक साथ 3 फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। शुरूआत में छुट्टी के  समय 1625 नम्बर फेक्ट्री में आग लगी, जिसने 1624 व 1626 नंबर को भी चपेट में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि फैक्टरी की आग में 2-4 कर्मचारी फंसे हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्रियों में गत्ता, चप्पल बनाने के लिए रॉ मटीरियल और प्लास्टिक के हेलमेट का सामान बनाने का काम होता है। 

PunjabKesari, Haryana

वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। बहादुरगढ़, झज्जर और रोहतक से अन्य गाडिय़ां भी मंगवाई गई हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि आग ज्वलनशील पदार्थों में लगी है, जिस कारण आग पर काबू पाने भारी परेशानी हो रही है। संभावना है कि सुबह तक आग पर काबू पा लिया जाएगा।

PunjabKesari, Haryana

वहीं किसान आंदोलन की वजह से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को मौके पर पहुंचने में भी परेशानी हो रही है। बता दें कि बहादुरगढ़ में दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है, जिस कारण यहां जगह-जगह किसानों का जमावड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static