यमुनानगर में शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 11 एकड़ फसल जलकर हुई राख

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 03:41 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): शहर में शार्ट सर्किट के चलते गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई,जिससे 11 एकड़ फसल जलकर राख हो गई है। साथ ही 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में काबू पाया। इस घटना से किसान काफी आहत है और उन्हें मुआवजे के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।  

बता दें कि बेमौसम बारिश की वजह किसानों को पहले प्रकृति की मार तो झेलनी ही पड़ी है। अब आगजनी की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर में शार्ट सर्किट से आग लगी गई और करीब डेढ़ घंटे की भीतर किसानों की 6 महीने की मेहनत पर पानी फिर गया।  

इस घटना को लेकर किसान नवाब ने बताया कि ये पहली दफा नहीं है। जब इन खेतों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन तार की वजह से ये हादसा हुआ है। इससे पहले भी हमारी फसल जल चुकी है। ऐसे में हम लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है। इसके लिए अब वो सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। ताकि कुछ तो मुआवजा मिल सके, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर बिजली विभाग अपनी लापरवाही से बाज कब आएगा। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को चेतावनी दी चुकी है कि वे हाईटेंशन बिजली के तारों को बदल दे, लेकिन इसे लेकर कोई सुनवाई नहीं की गई। 

                         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 
 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static