यमुनानगर थर्मल प्लांट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने पहुंचकर पाया काबू
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 03:44 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर के दीनबंधु सर छोटूराम थर्मल प्लांट में आज सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान उस इलाके में कर्मचारियों को तुरंत वहां से हटाया गया।
बताया जा रहा है कि थर्मल प्लांट में लगी भीषण आग से जानमाल की और भी अधिक हानि हो सकती थी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर पहुंच गई और बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद दुग्गल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)