गोहाना में चुनावी वोट को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत पांच लोग घायल
punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 04:41 PM (IST)

गोहाना(सुनील): शहर के हसनगढ़ गांव में पंचायत चुनाव में वोट को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि कुछ लोग वोट डालने का दबाव बनाने के साथ-साथ धमकी भी देने लगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। इस मामले में घायल महिला और ग्रामीणों ने बताया कि 10 से 15 लोगों ने हमला किया है,जिसमें चार से पांच लोग घायल हो गए है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)