हिसार में तरबूज के छिलकों को लेकर हुआ झगड़ा, पड़ोसी ने महिला पर किया जानलेवा हमला
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 11:03 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले में डोगरान मोहल्ले में तरबूज के छिलके गली में डालने को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। इस दौरान पड़ोसी ने महिला की गर्दन पर तलवार से वार का प्रयास किया। परन्तु लोगों ने वार करने से बचाया। करीब 10 मिनट तक झगड़ा होता रहा। झगड़े की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वही पुलिस ने हमलावर पड़ोसी ओमप्रकाश व उसके बेटे पर मामला दर्ज कर लिया है।
सीवरेज के ढक्कन पर डाले तरबूज व पपीते के छिलके
शिकायतकर्ता ममता ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उसने गाय को खिलाने के लिए तरबूज व पपीते के छिलके गली के बीच में सीवरेज के ढक्कन पर डाल दिए। कुछ देर बाद सामने रहने वाले पड़ोसी ओमप्रकाश व उसका बेटा मेरे घर आ गए और गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान गली के लोग भी इकट्ठा हो गए।
दी जान से मारने की धमकी
शिकायतकर्ता ने बताया कि झगड़े के दौरान ओमप्रकाश के बेटे गौरव ने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद गौरव घर से तलवार लेकर उसके घर पर आया और तलवार से वार कर जान से मारने की धमकी दी है। मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर गौरव को पकड़ लिया। इसके बाद वह अपने घर चला गया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)