फाइनैंसर से परेशान कर्मचारी ने निगला जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 08:47 AM (IST)

यमुनानगर : जगाधरी रेलवे कारखाने के वैगन शॉप में वैल्डिंग का काम करने वाले कर्मचारी (रविंद्र कुमार) ने रेलवे की कालका कालोनी के सरकारी मकान में शुक्रवार दोपहर को फाइनैंसर से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया और देर रात 2 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रॉमा सैंटर के शवगृह में रखवा दिया। परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। 

मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि रविंद्र रेलवे कारखाने जगाधरी की वैगन शॉप में वैल्डिंग का काम करता था और रेलवे की कालका कालोनी में पिछले 1 साल से रह रहा था। शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे के करीब उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेलवे के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां से फिर उसे शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया लेकिन रात 2 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। रविंद्र के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। मृतक के भाई मुकेश ने एक फाइनैंसर व उसके एक साथी पर आरोप लगाते हुए इस घटना का जिम्मेदार बताया। फर्कपुर थाना पुलिस के जांच अधिकारी प्रमोद वालिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें फाइनैंसर से कुछ लेन-देन की बात सामने आई है और जांच के बाद जो भी सच सामने आएगा। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static