राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, प्रशासन ने लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 12:27 AM (IST)
भिवानी (अशोक): पिछले पांच महीनों से ज्यादा दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन जारी है। इस आंदोलन के नेतृत्व दल में शामिल किसान नेता राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी अलग-अलग जगहों पर पंचायतें कर रहे हैं। वहीं इस साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप भी जारी है। इसी बीच प्रशासन ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।
प्रशासन ने किसान नेता राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी व कई अन्य के के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर भिवानी जिले के सदर थाने में मामला दर्ज हुआ है। इसमें आईपीसी धारा 188 अन्य कई धाराएं जोड़ी गई हैं। थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 261 में सात लोग राकेश टिकैत, कप्तान कमल सिंह , सुरेश ,राजेश ,संदीप ,सोमबीर रवि आजाद नामजद किए गए हैं।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते धारा 144 लागू है। वहीं वीरवार को भिवानी के प्रेमनगर गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे थे। इसी महापंचायत के चलते यह मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस अन्य लोगों की वीडियोग्राफी के जरिए पहचान कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में राजेवाल व युद्धवीर सहित कई किसान नेता व हरियाणवी गायक अजय हुड्डा पहुंचे थे। किसान महापंचायत को करीब 3 साल पहले गांव प्रेमनगर में शुरू किया गया था। मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य अधर में लटकने व इसे अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की चर्चाओं के चलते गांव प्रेम नगर व आसपास के गांव के लोग लामबंद हो गए हैं। इसी को लेकर वीरवार को राकेश टिकैत किसान नेता ने आश्वासन दिया कि वे मांग मनवाकर रहेंगे। वहीं बार-बार अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाए जाने के बावजूद मामले का हल ना निकलने पर ग्रामवासियों ने पिछले तीन महीनों से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
इधर, डीएसपी वीरेंदर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते धारा 144 लागू है। मुकदमा नंबर 261 में सात लोग राकेश टिकैत, सुरेश, राजेश, संदीप, सोमबीर रवि आजाद पर धारा 144 का उललंघन करने पर सदर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)