रोहतक के किक बॉक्सर और उनकी पत्नी पर मेरठ में FIR, कल ही हुई दोनों की शादी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:55 PM (IST)

रोहतक : रोहतक के किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज की शादी मेरठ की इंटरनेशनल जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी से मंगलवार रात हुई। इन दोनों ने अपनी शादी में स्टेज से हवाई फायरिंग की। इस पर मेरठ पुलिस ने साहिल और उनकी नवविवाहित पत्नी अनु रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बता दें कि साहिल और अनु की बीती रात को मेरठ के मैरिज पैलेस में शादी हुई। यहां साहिल ने स्टेज पर अनु का हाथ पकड़कर राइफल से 2 बार हवाई फायर किए। इसके अलावा वरमाला के दौरान 10-10 के करंसी नोटों की दो गड्डियां अनु के ऊपर से फेरकर उड़ाईं। आज रोहतक में दोनों की रिसेप्शन पार्टी है। वहीं मेरठ के SSP विपिन ताडा ने बताया कि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के आधार पर साहिल और अनु के खिलाफ सरधना थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है।

साहिल रोहतक जिले के सांपला कस्बे के रहने वाले हैं और इस समय रोहतक शहर की जनता कॉलोनी में रहते हैं। वह किक बॉक्सर हैं और 4 बार के नेशनल चैंपियन हैं। उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है। पत्नी अनु ने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में जेवलिन में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अनु कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News

static