राष्ट्र विरोधी एवं धार्मिक वैमनस्य फैलाने का मामला, पार्लियामेंट सदस्य संजय सिंह पर दर्ज हो सकती है FIR

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 05:11 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): सोशल मीडिया पर फैल रही राम जन्मभूमि घोटाले की खबर अब फरीदाबाद में भी तूल पकड़ने लगी है। आज हिंदू जागरण मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि पार्लियामेंट सदस्य संजय सिंह और फरीदाबाद के हरेंद्र सिंह पर राष्ट्रीय विरोधी एवं धार्मिक वैमनस्य को फैलाने के चलते एफ आई आर दर्ज की जाए। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पार्लियामेंट सदस्य संजय सिंह आस्था से जुड़े हुए धार्मिक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं जिससे उन्हें कष्ट हो रहा है और मानसिक रूप से भी पीड़ित हो रहे हैं। 

फरीदाबाद सेक्टर 21 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे तमाम हिंदू संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा कि पार्लियामेंट सदस्य संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया है कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के लिए जमीन पहले दो करोड़ में खरीदी गई थी। उसके बाद अब आर एस एस और भाजपा के माध्यम से श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने 18.5 करोड में खरीदी है, जोकि सरासर गलत है ।

बता दें कि 2011 में श्री राम जन्म भूमि के लिए खरीदी गई जमीन अंसारी नाम के व्यक्ति ने उस वक्त के रेट के अनुसार 2 करोड़ों पर मिली थी और आज उस जमीन का रेट बढ़ जाने के चलते हैं उसे श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने 18. 5 करोड़ में खरीदा है। इस बीच में आर एस एस और भाजपा का कोई भी लेना देना नहीं है । उसके बावजूद भी पार्लियामेंट सदस्य संजय सिंह और फरीदाबाद के हरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों आस्था से जुड़े धार्मिक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसलिए वह चाहते हैं कि दोनों के ऊपर एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए जिसको लेकर पुलिस आयुक्त ने भी उन्हें जांच पड़ताल करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static