यमुनानगर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, जहरीले पदार्थ के चलते आसपास की फसलें भी हुई खराब
punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 04:33 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर से लगभग 12 किलोमीटर दूर गांव हुडेवाला की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। दो घंटे पश्चात फायर ब्रिगेड पांच से अधिक गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्ष दर्शकों ने आरोप लगाया कि यह आग लगी नहीं बल्कि फैक्ट्री मालिक द्वारा इंश्योरेंस लेने के लिए स्वयं लगाई गई है।
बता दें कि यमुनानगर के गांव हुडेवाला में एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये फैक्ट्री केमिकल की थी। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कुछ नहीं पता कि इस फैक्ट्री में क्या होता था क्या नहीं। आग लगने के दो घंटे पश्चात भी जब दमकल विभाग की कोई गाड़ी वहां ना पहुंची तो बढ़ती आग से ग्रामीणों को चिंता होने लगी। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को फोन किया और कहा कि यहां तुरंत फायर ब्रिगेड की कम से कम 10 गाड़ियां भेजी जाए। क्योंकि आग बहुत भयंकर है। आग की लपटे हाईवे तक नजर आ रही थी। तभी से सभी ग्रामीण भी संकेत हो गए तथा अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। बातचीत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने स्वयं देखा है कि जो फैक्ट्री का मालिक है वो आग लगाने के पश्चात पैदल दूर खड़ी अपनी कार पर गया और वहां कुछ देर खड़ा रहा उसके पश्चात वह चले गए और उनका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि यदि कुछ देर और दमकल विभाग की गाड़ियां ना पहुंचती तो कोई भी बड़ी अनहोनी घटना हो सकती थी। इन्होंने यह भी आरोप लगाया की बड़ी संख्या में फैक्टरी का सामान फैक्ट्री से निकाल लिया गया था कुछ ड्रम और बाकी सामान ही अंदर पड़ा था।
केमिकल फैक्ट्री में आग लगी या लगाई गई यह जांच का विषय ह। केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले पदार्थ के चलते आसपास की फसलें भी खराब हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)