कार की सर्विस करवाकर घर जा रहा था व्यक्ति, अचानक हुआ ये बड़ा हादसा ,बाल -बाल बची जान

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 02:31 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):  हरियाणा के फरीदाबाद में बाटा मेट्रो स्टेशन के नीचे आज अचानक एक कार में आग लग गई। कार चालक को जैसे ही कार से धुआं उठता हुआ दिखाई तो तुरंत कार को रोक कर कार से बाहर निकल गया।  कार चालक ने बताया कि सर्विस सेंटर से कार की सर्विस करवाकर घर जा रहे था, जैसे ही वह बाटा मेट्रो स्टेशन के नीचे पहोचे कार से धुआं उठता हुआ दिखाएं दिया ओर कार रोक कर अपनी जान बचाई।

देखते देखते कार में आग बढ़ती चली गई तुरंत डायल 112 पर फोन करके सूचित कर बुलाया गया इसके साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया गया। वहीं डायल 112 से साथ पहुंचे एसआई राजेश कुमार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने के लिए जुट गए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई थी दोनों ने मिलकर कार में लगी आग को बुझा लिया।  कार में बैठे लोगों पूरी तरह से सुरक्षित है। घटना करीब 5:15 बजे की है उन्होंने बताया कि कार दिल्ली की तरफ से बल्लभगढ़ की तरफ जा रही थी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static