यमुनानगर में दिवाली की रात 17 जगह पर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 07:37 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): शहर में दिवाली की रात 17 जगह पर आग लगी थी। जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समय रहते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जिला फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद दुग्गल ने बताया की दीवाली वाली रात हमारे पास पूरे जिले से 18 कॉल आई थी। जिसमें से एक कॉल फर्जी थी। बाकी जगह पर आग लगी थी और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कई जगह कूड़े में तो कहीं घरों में आग लगी थी।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर पुराना कचहरी पर फॉरेस्ट की बनाई हुई 4 से 5 फुट झोपड़ियों में आग लगी थी। जिसे मौके पर पहुंचकर काबू किया गया था। प्रमोद दुग्गल ने बताया कि एक टेंट हाउस में आतिबाजी के दौरान आग लगी थी, जहां कुछ समान जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि 117 फायर ब्रिगेड के कर्मचारी है,जिसमें केवल 43 कर्मचारी ही ड्यूटी पर थे और बाकी सफाई कर्मचारियों के समर्थन में चले गए थे। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रोडवेज ड्राइवर होमगार्ड समेत 36 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिससे आग की घटनाओं पर काबू पाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)